हमारे नोट्स FSSAI, RRB, NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, State Level Exams, UPPSC और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
1. किस युद्ध ने भारत की गुलामी लिख दी थी ?
घाघरा
बक्सर
पानीपत
तराइन
आंसर बी
2. 1857 की क्रांति का आंखो देखा हाल किसने बताया है?
मिर्ज़ा शेख
मिर्ज़ा ग़ालिब
मिर्ज़ा जाफर
दिया मिर्ज़ा
आंसर बी
3. 1857 के विद्रोह को और किस नाम से जाना जाता है ?
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम
सिपाही विद्रोह
भारतीय विद्रोह
सभी
अंसर डी
विद्रोह बड़ा और एक साथ नहीं हुआ था। छोटी छोटी झड़पों और अलग अलग छावनियों में हुआ था.
इससे ब्रिटिश को इसे दबाने का समय मिल गया परन्तु इस विद्रोह ने पूरे भारत एक लहर जगा दी और लोग समझने लगे कि हम आजाद होने वाले हैं।
4. ईस्ट इंडिया कंपनी ने सिंध पर कब विजय पाई ?
1843
1839
1849
1868
आंसर ए
इसके बाद 1839 में महाराजा रणजीत सिंह के कमजूर होने के कारण 1849 तक लगभग पूरे पंजाब में कंपनी के अधिकार हो गया।
5. 1857 का विद्रोह कहां से शुरू हुआ ?
दिल्ली
जलनपुर
मेरठ
जौनपुर
आंसर सी
6. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक क्या था?
चर्बी वाले कारतूस
डलहौजी की हड़प नीति
किसानों का शोषण
अकाल
आंसर ए
7. उस समय कौन सा राइफल अंग्रेज़ी सेना में लाया गया था ?
ए के 47
एनफील्ड पी 53
एनफील्ड सी 53
एनफील्ड 54
आंसर बी
उस समय पहली बार राइफल एनफील्ड पी 53 लाया गया था। इस राइफल के कारतूस को ऊपर से एक चर्बी की परत से ढंक दिया गया था जिसे काटकर बंदूक में भरा जाता था।
8. वह पहला भारतीय सिपाही कौन था , जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से मना कर दिया था?
हरदेव
रोशन पांडे
मंगल पांडे
मिर्ज़ा हसन
आंसर सी
मंगल पांडे को उसके एक अंग्रेज़ दोस्त से पता चलता है कि कारतूस को ढांकने के लिए गाय और सुअर की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है। उस वक़्त सेना में हिन्दू और मुस्लिम दोनों थे और उनके धर्म भ्रष्ट होने का डर था।
9. मंगल पांडे ने कब विद्रोह किया था?
19 मार्च 1857
29 मार्च 1857
9 मार्च 1857
29 अप्रैल 1857
आंसर बी
मंगल पांडे ने विद्रोह किया और उसकी सपोर्ट में कोई नहीं था और पकड़े गए।
एक सार्जेंट ने एक मुस्लिम अधिकारी से कहा " क्या देखते हो , उसका बंदूक छिनो और उसे खत्म कर दो"।
10.मंगल पांडे कहां के रहने वाले थे ?
उत्तर प्रदेश
बिहार
पंजाब
बंगाल
आंसर बी
उस मुस्लिम ने दो राइफल उठाई, कारतूस को दांत से नोचl , दोनों राइफल लोड की और
मंगल पांडे को पकड़ा दी
बाज़ी पलट गई और मंगल पांडे ने उसी समय दो अंग्रेज़ी सैनिक ढेर कर दिए।
बाद में दोनों को पकड़ लिया गया।
11. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
डलहौजी
बेंटिक
केनिंग
लिट्टन
आंसर सी
15. 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटेन का प्रधान मंत्री कौन था?
लॉर्ड पल्मरस्टना
प्रिंस हेनरी
चार्ल्स प्रथम
बेंजामिन डिजरायाली
अंसर ए
16. एनफील्ड पी 53 राइफल सेना में कब शामिल की गई थी?
जनवरी 1857
फरवरी 1857
नवंबर 1857
दिसंबर 1857
आंसर ए
17. मंगल पांडे को कब फांसी दी गई?
9 अप्रैल 1857
8 अप्रैल 1857
18 अप्रैल 1857
28 अप्रैल 1857
अंसर बी
स्थानीय जल्लादों ने फांसी देने से मना कर दिया था , इसके बाद कोलकाता से चार जल्लादों को बुलाकर फांसी दी गई थी।
18. मंगल पांडे किस बंगाल नेटिव इंफेंट्री से संबंधित था ?
15 वीं
33 वीं
34 वीं
35 वीं
आंसर सी
19. मंगल पांडे का जन्म कब हुआ था?
1826
1827
1829
1830
आंसर बी
19 जुलाई 1827
20. मंगल पांडे ने किस लेफ्टिनेंट को घायल किया था ?
हडसन
बाग
हुरोज
टेलर
अंसर बी
21.सिपाहियों का दूसरा सबसे बड़ा अड्डा कहां था ?
दिल्ली
मेरठ
बंगाल
लखनऊ
आंसर बी
यहां पर 2300 भारतीय सिपाही , 2000 ब्रिटिश सिपाही और 12 तोपें खड़ी थी।
ये सारे सिपाही बंगाल की सेना के असंतोष को जानते थे।
22. 1857 के विद्रोह के आर्थिक करें क्या थे ?
व्यापार का विनाश
किसानों का शोषण
अकाल
सभी
आंसर डी
23. 1857 की क्रांति का राजनीतिक कारण क्या था ?
डलहौजी की हड़प नीति
बहादुर शाह जफर से दुर्व्यवहार
दोनों
कोई नहीं
आंसर सी
24. हड़प नीति के तहत डलहौजी ने किन क्षेत्रों को कंपनी के अंदर मिला लिया ?
सातारा
झांसी
नागपुर
सभी
आंसर डी
25. 1856 में डलहौजी ने कहां ने नवाब पर कुशासन का आरोप लगाकर उसके क्षेत्र को अपने अंदर मिला लिया ?
उदयपुर
नागपुर
अवध
सभी
आंसर सी
ब्रिटिशों ने बहादुर शाह जफर के साथ काफी दुर्व्यवहार करते हैं , उन्हें नज़राना और सम्मान देना भी बंद कर देते हैं।
साथ ही nanasahab की पेंशन भी बंद कर देते हैं।
26. सिपाहियों का दूसरा सबसे बड़ा अड्डा कहां था ?
दिल्ली
मेरठ
बंगाल
लखनऊ
आंसर बी
यहां पर 2300 भारतीय सिपाही , 2000 ब्रिटिश सिपाही और 12 तोपें खड़ी थी।
ये सारे सिपाही बंगाल की सेना के असंतोष को जानते थे।
9 मई 1857 को 85 सिपाहियों को, हुकम ना मानने के जुर्म में गिरफ्तार करके 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा डी गई थी।
27. 10 मई 1857 को क्रांति कहां शुरू हुई ?
दिल्ली
मेरठ
बंगाल
लखनऊ
आंसर बी
उस दिन इतवार था। अंग्रेज़ लोग आराम फरमा रहे थे, चर्च जाने की तैयारी कर रहे थे।
28. 10 मई 1857 को किन किन रेजिमेंट के लोगों ने विद्रोह में साथ दिया ?
थर्ड बंगाल कैवेलरी
सेकंड बंगाल इंफेंट्री
दोनों
अंग्रेज़
अंसर सी
इन सभी ने मिलकर हमला किया और 800 से अधिक लोगों को छुड़ा लिया और सभी अंग्रेज़ी सैनिकों को मार डाला।
उनके तोपों (12) की अपने कब्जे में ले लिया ।
11 मई को जब अंग्रेज़ लडने को तैयार हुए , तब तक विद्रोही दिल्ली की तरफ रवाना हो चुके थे।
29.दिल्ली में विद्रोहियों का साथ किसने दिया ?
अंग्रेज़
ननासहेब
बहादुर शाह जफर
जॉर्ज स्मिथ
अंसर सी
विद्रोहियों को दिल्ली पहुंचने में वक़्त लगा और पहुंचकर बहादुर शाह जफर के दरवार में हाज़िर हुए।
30. बहादुर शाह जफर ने किस सेनापति को विद्रोहियों कि मदद के लिए नियुक्त किया ?
मान सिंह
वक़्त खान
नाना साहेब
सभी
अंसर बी
वक़्त खान ने सारे इंतजाम किए जिसकी जिसकी जरूरत विद्रोहियों को पड़ी।
पूरी दिल्ली में विद्रोह फैल चुका था और विद्रोह का विरोध करने वालों को मौत के घाट उतारा जा रहा था।
सड़को पर सिर्फ भारत को बचाने वाले ही दिख रहे थे।
आग अब आगरा तक फैल चुकी थी।
31. किन किन लोगों ने बहादुर शाह जफर का साथ नहीं दिया ?
अवध का नवाब
कुछ मराठे
बागी जमींदार
सभी
आंसर डी
अवध के नवाब ने बहादुर शाह जफर को सैनिक सहायता नहीं दी।
मराठों का एक भाग बहादुर शाह के साथ थे, जबकि आधे उसके विरोध में थे।
कुछ जमींदार अंग्रेजो का साथ दे रहे थे, इनकी मदद से अंग्रेजो को ढूंढ ढूंढकर कुचलना शुरू किया।
32. अंग्रेजो ने विद्रोह को कुचलने के लिए कहां के सैनिकों को भेजा?
पंजाब
उत्तर - पछिम
दोनों
बंगाल
अंसर सी
इन सैनिकों ने सभी विद्रोहियों को खत्म कर दिया और दिल्ली पर वापस कंपनी का कब्जा हो गया।
33. बहादुर शाह जफर कहां छुप गए थे?
ताजमहल
लाल किला
हुमायूं का मक़बरा
लाल भवन
आंसर सी
वे अपने एक पोते और दो बेटों के साथ हुमायूं के मकबरे में छुपे हुए थे।
अंग्रेज़ उन्हें घसीटते हुए बाहर लाया और उनके बेटे और पोते को गोली मर दी।
बहादुर शाह ज़फ़र को उनकी पत्नी के साथ आजीवन कारावास दे दिया गया जहां उनकी मौत हो गई।
इसके बाद अंग्रेजो ने दिल्ली के लगभग सारे हिन्दू और मुस्लिम को मार डाला।