Modern history quiz - भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 3

हमारे नोट्स  FSSAI, RRB, NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, State Level Exams, UPPSC और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है


1. किसके आत्मसमर्पण के बाद नाना साहेब ने अपने आप को गवर्नर घोषित किया?

हेनरी लॉरेंस
सर व्हीलर
जेम्स आउट्रम
कालीन कैंपवैल
आंसर बी
27 जून 1857 को

2. नाना साहेब ने अपने आप को किसका गवर्नर घोषित किया?

शाह आलम
बहादुर शाह जफर
ईस्ट इंडिया कम्पनी
खान बहादुर खान
अंसर बी
लखनऊ में बेगम हज़रत महल ने अपनी स्थिति को अच्छी तरह से संभाल रखा था।

3. तात्या टोपे को किसकी मदद के लिए कानपुर से बाहर भेजा गया था ?

कुवर सिंह
खान बहादुर खान
रानी लक्षमीबाई
नाना साहब
अंसर सी
वह कानपुर से लखनऊ होते हुए झांसी की तरफ जा रहा था।

4. किसे बेगम हज़रत महल ने लखनऊ का नवाब घोषित किया?

हेनरी लॉरेंस
जेम्स आउट्रम
विर्जिस कादिर
तात्या टोपे
अंसर सी

5. लखनऊ के विद्रोह में कौन सा अंग्रेज़ी अधिकारी मारा जाता है?
हेनरी लॉरेंस
सर व्हीलर
जेम्स आउट्रम
कालीन कैंपवैल
अंसर ए
इसके बाद विद्रोह संभाले नहीं संभल रहा था।
जेम्स आउट्रम और हेनरी हैवलॉक ने स्थिति संभालने की कोशिश की पर स्थितियां और बिगड़ती चली गई।

6. लखनऊ में स्थिति को संभालने किस कमांडर इन चीफ को बुलाया गया ?
हेनरी लॉरेंस
सर व्हीलर
जेम्स आउट्रम
कालीन कैंपवैल
आंसर डी

7.  कौलिन कैंपवेल ने किस रेजिमेंट की मदद से स्थितियां अपने कब्जे में कर ली थी ?
कोबरा
गोरखा
गरुड़
सभी
अंसर बी
इसकी मदद से कौलीन केंपवैल ने सबको मारना शुरू किया और 1858 तक सारी स्थितियां अपने कब्जे में ले लिया।
सब को मौत के घाट उतार दिया गया।

8. बेगम हजरत महल जान बचाकर अपने साथियों के साथ कहां चली गई?

भूटान
नेपाल
श्रीलंका
चाइना
अंसर बी
वह अपने सहयोगियों के साथ जंगली रास्तों से होते हुए बहराइच के रास्ते नेपाल चली गई।

अब कानपुर से तात्या टोपे झांसी पहुंच चुके हैं।

और रानी लक्ष्मी बाई ने अंग्रेजो को झांसी देने से साफ मना कर चुकी है।
9. रानी लक्ष्मबाई किसकी विधवा थी ?

दामोदर राव
गंगा धर राव
सिंधिया
शिवाजी राव
आंसर बी
गंगा धर राव के मरने के बाद झांसी नेतृत्व हीन हो जाता है और रानी लक्ष्मी बाई सारा कमान संभालते हैं।
रानी लक्ष्मी बाई के कारण सभी अंग्रेज़ झांसी में कदम रखने से डर रहे थे।

10. रानी लक्ष्मी बाई की मदद का वादा किसने किया था जो बाद ने मुकर गया ?

नाना साहेब
गंगा धर राव
सिंधिया
शिवाजी राव
अंसर सी
जून 1858 में ग्वालियर पर अंग्रेज़ों का कब्जा हो जाता है जिससे सिंधिया अंग्रेजो के साथ जाना सही समझते हैं क्योंकि अंग्रेज़ी की जीत पक्की थी।

11. रानी लक्ष्मी बाई ने अपने किस घोड़े का प्रयोग अंतिम समय तक किया था?

पवन
बादल
सारंगी
सभी
अंसर ए

लड़ाई में अपने दत्तक पुत्र को अपनी पीठ पर बांधा , दांतो से घोड़े का लगाम संभाला और दोनों हाथों से तलवार चलाते हुए आगे बढ़ी......
जिधर से गुजरती गई रास्ता साफ करती गई, अंग्रेजो के सर कट कट कर गिरने लगे।

12. रानी लक्ष्मी बाई ने किस नदी के किनारे अपनी अंतिम सांस ली ?

साबरमती
स्वर्णरेखा
कावेरी
माही
आंसर बी

इनका घोड़ा काफी थक गया था और तात्या टोपे भी पूरी तरह मदद नहीं कर पा रहा था क्योंकि सिंधिया ने धोखा दिया था।
उनका घोड़ा घायल हो जाता है और फिर
रानी पहले अपने दत्तक पुत्र को मरती है और फिर खुद आत्महत्या कर लेती है।

13. बरेली से किसने विद्रोह का नेतृत्व किया था ?
खान बहादुर खान
kuwar सिंह
मौलवी अहमद उल्ला
तात्या टोपे
आंसर ए

14. बिहार से किसने विद्रोह का नेतृत्व किया था ?
खान बहादुर खान
kuwar सिंह
मौलवी अहमद उल्ला
तात्या टोपे
अंसर बी
15. कुंवर सिंह कहां के जमींदार थे ?

दर्बेशपुरा
जगदीशपुर
सक्सोहरा
राजगीर
आंसर बी
कुंवर सिंह 70 वर्ष के थे, इन्होंने अंग्रेजो कि नाक में दम करके रखा था
अंग्रेज़ इन्हे 70 वर्ष का नौजवान कहा करते थे।

16. फैजाबाद से किसने विद्रोह का नेतृत्व किया था ?

खान बहादुर खान
kuwar सिंह
मौलवी अहमद उल्ला
तात्या टोपे
आंसर सी

17. यूपी के बड़ौत से किसने विद्रोह का नेतृत्व किया था ?
खान बहादुर खान
शाहमल
मौलवी अहमद उल्ला
तात्या टोपे
आंसर बी
शाह मल रात को सभी गांव में जाकर अपना भाषण देते थे और इस तरह उन्होंने 84 गांव को इकट्ठा कर लिया था।
सभी ने विद्रोह में पूल गिरकर, सड़क तोड़कर, सरकारी मकान तोड़कर अपना विद्रोह जताया ताकि अंग्रेज़ वहां तक ना पहुंच पाए।

18. 1857 के विद्रोह के समय भारत के वायसराय कौन थे ?
डलहौजी
केनिंग
रिपन
जनरल एंसेन
आंसर बी

इन्होंने विद्रोह का दमन करने के लिए केनिंग ने बाहर से सेनाएं मंगाई और निर्दयता पूर्वक विद्रोह का दमन किया।
विद्रोही तो लड़ते लड़ते मर गए, बाहर से आए सैनिक विद्रोहियों की मदद करने वाले को खत्म किया।

19. कमांडर इन चीफ जनरल एंसन ने कहां विद्रोह का दमन किया ?

फिरोजपुर
जालंधर
अंबाला
सभी
अंसर डी
20. विद्रोह के दमन के क्या कारण थे?

सभी वर्ग शामिल नहीं थे
संगठित विचारधारा की कमी
अंग्रेजो के पास अच्छे हथियार
सभी
आंसर
इसके अलावा
निश्चित समय की प्रतीक्षा ना करना, क्रांति सारे देश में एक साथ प्रचारित नहीं हुई।

21. किसने कहा था कि " यह भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम था"?
डेजरायाली
वी डी सावरकर
टी आर होम्स
जेम्स आउट्रम
अंसर बी
22. किसने कहा था कि " यह राष्ट्रीय विद्रोह  था"?
डेजरायाली
वी डी सावरकर
टी आर होम्स
जेम्स आउट्रम
अंसर ए
23. किसने कहा था कि " यह राष्ट्रीय विद्रोह  था"?
सर जॉन लोरेंस
सीले
दोनों
जेम्स आउट्रम
अंसर सी
24. 1857 की क्रांति के बाद सेना में किसकी संख्या बढ़ा दी गई?
भारतीय सैनिक
अंग्रेज़ी सैनिक
पंजाबी
मुस्लिम
अंसर बी
25. भारतीयों को सेना में सबसे ऊंचा पद किस नाम से मिलता था?

गवर्नर
सूबेदार
जमींदार
सिपाही
अंसर बी
पर एक बात अच्छी थी.....
हिन्दू और मुस्लिम मिलकर लड़ रहे थे,
जिससे लॉर्ड कैनिंग काफिर चिंतित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.